बोर्ड परीक्षा का परिणाम शिक्षाकर्मियों की जीत,अमित नामदेव ने कहा-सरकार को करना होगा संविलियन

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित दोनो बोर्ड परीक्षाओ के नतीजे घोषित होने के बाद प्रदेश में एक बार पुनः खुशी की बयार चल पड़ी , प्रदेश के टॉप टेन में दोनों कक्षाओं की प्रावीण्य सूची में सरकारी स्कूलों के बच्चो का दब दबा कायम रहा जो निश्चित रूप से हजारों रुपये फीस लेने वाली प्राइवेट स्कूलों के लिए सोचनीय पहलू हो सकता हैमाध्यमिक शिक्षा मंडल के आये परिणामो से निश्चित रूप से ना सिर्फ बच्चो के अभिभावक वरन उन बच्चो के शिक्षक भी गौरान्वित महसूस कर रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नवीन शिक्षा कर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार नामदेव ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश में निरंतर सुधरते परीक्षा परिणाम में सबसे अधिक उन बच्चो की लगन एवं मेहनत है जो दिन रात एक कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे है पर इस लक्ष्य को हासिल करने में कही ना कही उन बच्चो के शिक्षकों का भी योगदान है।आज प्रदेश में रिजल्ट के मामले में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से कही आगे है उसका सबसे बड़ा कारण स्कूलों में शिक्षकों की लगन शीलता है।सरकारी स्कूलों के शिक्षक सीमित संसाधनों के बाद भी अपनी लगन से बच्चो को इस मुकाम तक पहुँचने में मदद करते है।

अमित नामदेव ने बताया कि प्रदेश में यदि वर्तमान स्थिति में देखे तो लगभग सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा कर्मी शिक्षको के रूप में कार्यरत है ,क्योंकि प्रदेश में दशको से नियमित शिक्षको की भर्ती नही होने से अब नियमित शिक्षको की संख्या नगण्य हो गयी है।प्रदेश के सुदूर अंचलो में तो नियमित शिक्षक रह ही नही गए है।शिक्षा कर्मियों का वेतन नियमित शिक्षको की तुलना में बहुत कम होता है इसके अलावा उन्हें अन्य सरकारी सुविधा भी उपलब्ध नही होती इसके बाद भी प्रदेश में निरंतर सुधरते परिक्षा परिणाम गवाही हैं कि शिक्षा कर्मी अपनी तमाम दिक्कतों के बाद भी अपना कर्तव्य कितनी संजीदगी से निभाते है वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कर रहे है।

अमित नामदेव ने बताया कि सदैव शिक्षा कर्मियों पर ये आरोप लगाए जाते है कि उन्हें बच्चो की चिंता नही रहती है वे सदैव आंदोलन एवं हड़ताल के मूड में रहते है ।पर कभी किसी ने हमारी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। प्रदेश का शायद ही कोई विकास खंड होगा जहां शिक्षा कर्मियों का नियमित वेतन आता होगा ,नाम मात्र के वेतन के साथ बिना किसी अतिरिक्त सुविधा के शिक्षा कर्मी अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से निभाता है।

पिछले वर्ष के अंत मे अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर गए पर वापस आ कर हमने अतरिक्त समय दे कर विद्यालय के अध्यापन कार्य को सम्पन्न किया और आज बोर्ड के नतीजे हमारी लगन शीलता की गवाह है।

अमित नामदेव ने कहा कि हम हर वर्ष अच्छा परिणाम ला कर अपना कार्य समाज को दिखा रहे है,अब प्रदेश सरकार वर्तमान समय मे प्रदेश की स्कूली शिक्षा की रीढ़ बन चुके प्रदेश के समस्त शिक्षा कर्मियों का संविलियन कर शिक्षा कर्मियों का भविष्य सुरक्षित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close