मनवा आत्महत्या मामलाः जोगी की याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश..पुलिस 2 सप्ताह में पेश करे डाय़री

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर—-मरवाही सदन कर्मचारी संतोष कौशिक उर्फ मनवा ने फाँसी लगाकर खुदकुशी मामले में एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
 
           जानकारी हो कि पिछले दिनों मरवाही सदन में पुराना कर्मचारी मनवा ने आत्महत्या की थी। मामले में परिजनों ने सिविल लाइन में अजीत जोगी और अमित जोगी के खिलाफ मनवा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया। और लिखित शिकायत भी की। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने अमित जोगी, अजीत जोगी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में 306 का अपराध दर्ज किया।
 
        पुलिस कार्यवाही के खिलाफ पिता-पुत्र ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बुधवार को जस्टिस आर पी शर्मा की कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सिविल लाइन पुलिस को केस डायरी पेश करने को कहा। मामले की सुनवाई अब दो सप्तालह बाद होगी।
close