मरवाही इलाके में फिर मिला भालू का शव……. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

Chief Editor
1 Min Read
  • पेंड्रा ( जयंत पांडेय ) । भालू लेंड कहलाने वाले मरवाही क्षेत्र  को भालुओँ की अधिकता की वजह से बालू लैंड के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते लगातार यहां  भालू  की कमी होती जा रही है। आज फिर एक नर भालू का शव मिलने की खबर है। यह शव  झिरना पोड़ी बीट के जंगल मे मिला है ।  वन विभाग की टीम मौके पर पहुच गई है।
    लोगों का मानना है कि इसी तरह भालू की  कमी से  एक दिन यह  इतिहास न बन जाये  । लगातार वन विभाग की लापरवाही से एक और नर भालू आज इस भालू लेंड से अलविदा कह गया।
    यह मामला मरवाही वन परिक्षेत्र का है ।
close