महानगरो को पछाड़ कर अम्बिकापुर ने फिर हासिल किया खिताब

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-कचरा मुक्त शहरों के लिए आयोजित सेवन स्टार रैंकिंग में अंबिकापुर पहले स्थान पर है। इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ का मान भी देश में बढ़ा है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने कचरा मुक्त शहरों के नामों की घोषणा में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रमुख कार्यों के आधार पर स्टार-रेटिंग की गई है। सभी काम स्वच्छता संकेतकों पर आधारित है। इसके तहत कचरे का संग्रहण, थोक उत्पादक अनुपालन, स्रोत पर कचरे का पृथक्करण, कचरे का वैज्ञानिक प्रसंस्करण, वैज्ञानिक तरीके से भूमि का भराव, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों का प्रबंधन, डंप रेमेडिएशन और नागरिक शिकायत समाधान प्रणाली शामिल है। अंबिकापुर ने इन सभी कार्यों के साथ वाटर प्लस के कार्यों को भी किया है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सीवरेज वाटर को ट्रीटमेंट करने का काम अंबिकापुर में ही हुआ। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय की बेहतर स्थिति,सौ फीसद कचरे का वैज्ञानिक रूप से प्रबंधन और उसका उपचार करना शामिल है। अंबिकापुर निगम क्षेत्र में संचालित एसएलआरएम केंद्रों में वर्तमान में 470 दीदियां कार्यरत हैं, जो 48 वार्डों से डोर-टू-डोर कलेक्शन कर रही हैं। प्रतिदिन 51 मीट्रिक टन कचरे की प्रोसेसिंग कर उसे संसाधनों के रूप में परिमार्जित कर विक्रय से प्रतिमाह पांच से छह लाख एवं यूजर चार्ज से 15 लाख कुल 20 से 21 लाख प्रतिमाह आय हो रही है।

जनता के सहयोग से मिली सफलता

मेयर डॉ.अजय तिर्की ने कहा कि फाइव स्टार रेटिंग के साथ देश में पहला स्थान बड़ी उपलब्धि है। शहर को इस स्थिति पर लाकर खड़ा करने में शहर की जनता का बहुत बड़ा योगदान है, वहीं स्वच्छता दीदियों के अलावा अधिकारी-कर्मचारियों का भी हमेशा सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close