मानसून आने से पहले बन जाएगा ब्रेहबेड़ा कुकुर नदी का पुल,दो दर्जन गांव सीधे बारहमासी संपर्क पथ से जुड़ जाएंगे

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर-नारायणपुर जिले के ब्रेहबेड़ा कुकुर नदी पर पुल निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। इस पुल का निर्माण लगभग 7.50 करोड़ रूपए की लागत से हो रहा है। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जिले में हाल ही में शुरू किए गए सभी निर्माण कार्याे खास कर सड़क, पुल-पुलिया पर सतत् नजर बनाए हुए है। वह लगातार निर्माण कार्याे की स्थिति का मौके पर जाकर अवलोकन भी कर रहे है । संबंधित अधिकारियों को कार्याे को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कर रहे है। जिले में निर्माण कार्य कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण बंद थे ।प्रधानमत्री ग्रामीण संड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. राठौर ने बताया कि निर्माण कार्य हर हाल में आगामी मानसून से पहले पूरा कर लिया जायेगा। उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पिछले लगभग डेढ़ माह से काम बंद था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अब काम एक हप्ते पहले शुरू कर दिया गया है। इस पुल के बन जाने से नारायणपुर जिले के लगभग दो दर्जन गांव बम्हनी, सरगीपाल, कुकराझोर, सीतापाल, कसावही, बाकुलवाही, करमरी आदि गांव के लगभग हजारों लोग बारहमासी संपर्क पथ से जुड़ जाएंगे। इसे लेकर ग्रामीण काफी खुश है। ये गाँव ज़िला मुख्यालय से सीधा सड़क कनेक्टिविटी बन जाएगा । ऐसे में क्षेत्र में कृषि, पशुपालन एवं किसानों को फल, सब्जी, दूध एवं अनाज के उत्पादन को बाजार तक लाने में सीधा फायदा होगा और किसानों के नकदी खेती को बढ़ा मिलेगा।

इसके साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति में भी विकास होगा और क्षेत्र में समृद्धि आएगी। इसके अलावा सुलभ आवागमन भी लोगों को उपलब्ध होगा। प्रत्येक सड़क का राज्य गुणवत्ता समीक्षक एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक द्वारा कम से कम तीन बार निरीक्षण किया जाता है। सिर्फ ऐसी सड़के जिनकी गुणवत्ता उच्च स्तर की हो, उन्हें ही मान्य किया जाता है । प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय सामग्री परीक्षण प्रयोग शालाएं भी स्थापित की गयी हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close