क्लोनिंग मास्टर टीपू गिरफ्तार…सैकड़ों शहर, हजारों लोगों को बनाया है निशाना

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर– पुलिस ने एक बड़े एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर बैंक खाते से रूपया पार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस नेि मास्टर माइंड समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने अब तक देश के कोने कोने में हजारो लोगों को चूना लगाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 पुलिस से हासिल जानकारी के अनुसार  30 और 31 अक्टूबर को शहर के गोलबाजार, महाराणा प्रताप चौक, सीएमडी चौक के एसबीआई एटीएम से आधा दर्जन से अधिक लोगों के खाते से रकम निकाली गयी। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि इस दौरान उन्होने ना तो एटीएम कार्ड का प्रयोग किया और ना ही बैंक गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कप्तान ने एक टीम का गठन कर मा्मले की तह जाने का आदेश दिया। 

                    छानबीन के दौरान पुलिस को  30 और 31 अक्टूबर के वीडियो फुटेज से एक संदेही युवक की जानकारी मिली। इस दौरान पुलिस ने गोलबाजार,सिम्स क्षेत्र समेत विभिन्न एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।  पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि संदेही युवक का नाम टीपू है। वह फेरी का काम करता है। मसानगंज और तालापारा क्षेत्र में रहता है। उसके यहां बाहरी युवक आकर ठहरते हैं। फिर कुछ दिनों बाद चले जाते हैं। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर सीसीटीवी में नज़र आने वाले आरोपी टीपू सुल्तान को धर दबोचा। फिर पूछताछ के दौरान चौकाने वाली जानकारी सामने आयी। 

                                 आरोपी ने बताया कि उसके साथी देशभर में एटीएम क्लोनिंग कर लोगों को चूना लगाते हैं। अब तक कई प्रदेश के बड़े शहरों में वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपयों पर हाथ साफ किया। आरोपी ने अपना टीपू सुल्तान बताया। जानकारी दी कि वह गया बिहार का रहने वाला है। उसके साथी अंजार खान, भागलपुर, चांद प्रसाद साह, सुंदरगढ़ ., मोहम्मद इकराम,मोहम्मद खुर्शीद खान, इब्राहिम एजाज खान हाथी बाड़ी उड़ीसा के रहने वाले है।अपने साथियों अमन सिंह, कुंदन सिंह जैसे कई साथी बिलासपुर में एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर अपने मंसूबों में कामयाब हुए हैं। इसके ब फिर अलग अलग एटीएम के माध्यम से उनके खाते से रकम पार कर दी गयी है। देश भर में घूम-घूम कर यह गिरोह फर्जी एटीएम कार्ड की मदद से लोगों के खाते से रकम पार कर चुके हैं।

                      पुलिस पूछताछ में टीपू सुल्तान से जानकारी मिली कि ईद मिलाद मनाने उसके दो साथी मोहम्मद इकराम और अमित साहा बिलासपुर आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस घात लगाए इंतजार कर रही थी । जैसे ही टीपू सुल्तान के 2 साथी बिलासपुर पहुंचे, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। इनके पास से कई एटीएम कार्ड, हजारों रुपए नगद मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। हालांकि इनका गिरोह बहुत बड़ा है और देश भर में फैला हुआ है। फिलहाल पुलिस के हत्थे केवल तीन ही आरोपी चढ़े है।  पुलिस को उम्मीद है, कि इनके माध्यम से अन्य शातिर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

                 पुलिस के अनुसार आरोपी एक डिवाइस के सहारे पाकेट में रखे एटीएम की जानकारी कॉपी करते हैं। फिर एटीएम का क्लोन बनाकर आराम से खाते से रकम पार कर देते हैं। इनके तार बिहार और उड़ीसा से जुड़े हुए हैं। वहीं इनका एक साथी बिलासपुर में तालापारा क्षेत्र में फेरीवाला बनकर आराम से रह रहा था ।

                  पुलिस पूछताछ में टीपू सुल्तान से जानकारी मिली कि ईद मिलाद मनाने उसके दो साथी मोहम्मद इकराम और अमित साहा बिलासपुर आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस घात लगाए इंतजार कर रही थी । जैसे ही टीपू सुल्तान के 2 साथी बिलासपुर पहुंचे, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। इनके पास से कई एटीएम कार्ड, हजारों रुपए नगद मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। हालांकि इनका गिरोह बहुत बड़ा है और देश भर में फैला हुआ है। फिलहाल पुलिस के हत्थे केवल तीन ही आरोपी चढ़े हैं ,लेकिन पुलिस को उम्मीद है, कि इनके माध्यम से अन्य शातिर आरोपियों तक भी वह पहुंच जाएगी। पुलिस जांच में पता चला कि गिरोह उन एटीएम को निशाना बनाता है जहां गार्ड नहीं है और एटीएम असुरक्षित है। वहां अपना डिवाइस लगाकर यह लोग एटीएम की जानकारी कॉपी कर लेते हैं और फिर एटीएम का क्लोन बनाकर आराम से खाते से रकम पार कर देते हैं। इनके तार बिहार और उड़ीसा से जुड़े हुए हैं। वहीं इनका एक साथी बिलासपुर में तालापारा क्षेत्र में फेरीवाला बनकर आराम से रह रहा था जबकि उसका असली काम एटीएम फ्रॉड कर लोगों को ठगना था।

Share This Article
close