मीना आत्महत्या मामले में सहेली से पूछताछ

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
TORAVA THANAबिलासपुर—तोरवा थाना क्षेत्र के शंकरनगर निवासी युवती मीना आत्महत्या मामले में पुलिस सहेली का बयान दर्ज किया है। घटना के बाद युवती के परिजन  उड़ीसा चले गए है।                            शंकर नगर निवासी युवती मीना आत्महत्या के बाद परिजन ओडिशा चले गए हैं। पुलिस ने आज युवती की सहेली को पूछताछ के लिए बुलाया है। तोरवा थाना एएसआई त्रिपाठी  ने बताया कि मृतिका की सहेली सुमन से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । स्कूल स्टाफ से मामले बातचीत हो चुकी है। अभी तक मीना के आत्महत्या के बारे में कुछ ठोस जानकारी नहीं मिली है। घटना के बाद मृतिका के माता पिता पारंपरिक क्रिया कर्म के लिए उड़ीसा गए हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मालूम हो  मीना शंकरनगर में दो निजी स्कलों में पढ़ाने का काम करती थी। हमेशा की तरह गुरूवार को भी स्कूल गयी। परीक्षा संबधित काम कर रही थी। इसी बीच स्कूल से मीना की सहेली सुमन और आशिफ नाम का युवक मीना को अपने साथ ले गए। शाम करीब 4 बजे सुमन और आशिफ ने मीना को घर छोड़ा। परिजनों को बताया कि कि मीना ने जहर खा लिया है।

         जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में मीना को तोरवा स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने मीना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार का इलाज के दौरान मीना ने दम तोड़ दिया ।

close