मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई के लिए तैयार

Shri Mi
2 Min Read

Arvind Kejriwal, Anshu Prakash, Aam Aadmi Party,नईदिल्ली।आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बीच तनातनी अब कोर्ट पहुंच गई है। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी।दिल्ली हाई कोर्ट भी मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।इस याचिका में दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी जिसमें उन्हें और दो अन्य IAS अफसरों को 5 मार्च दोपहर 3 बजे तक समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि पिछले महीने 21 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति की बैठक थी जिसमे मुख्य सचिव मुख्य सचिव अंशु प्रकाश, रजिस्ट्रार और कॉपरेटिव सोसाइटी जे बी सिंह और पूर्व रजिस्ट्रार ऑफ कॉपरेटिव सोसाइटी शूरबीर सिंह को बुलाया गया था।हालांकि तीनों ही अधिकारी बैठक से गायब रहे और न ही इस बात की कोई सूचना दी गई थी।आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट के बाद अधिकारियों ने किसी मंत्री या विधायक के साथ तब तक बैठक न करने का फैसला लिया है जब तक कि मुख्यमंत्री केजरीवाल माफ़ी नही मांग लेते।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close