मोहन को शराबी बताए जाने का विरोध

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20151217-WA0028बिलासपुर— बेलटुकरी किसान मोहन चन्द्राकर आत्महत्या पर पेश सरकारी रिपोर्ट के खिलाफ आज ब्लाक कांग्रेस मस्तूरी ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्सन किया है। कांग्रेस नेताओं ने संभागीय प्रवक्ता अभयनारायण राय की अगुवाई में आज अनुविभागीय टेकचन्द अग्रवाल को लिखित शिकायत में मृतक किसान परिवार से खेद प्रकट करने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                        मस्तूरी ब्लाक कांग्रेस ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी और सरकार पर जमकर निशाना साधा है।मीडिया से अभय ने बताया कि बेलटुकरी का एक-एक व्यक्ति मोहन को सज्जन और शराब से दूर रहने वाला किसान बताया है।  जाहिर सी बात है कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ही झूठी रिपोर्ट तैयार की है। साजिश को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी।

                             अभय नारायण राय के अनुसार मोहन के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। घर का एक मात्र कमाऊ पुत्रने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोहन ने किसानी के लिए बाजार से कर्ज लिया था। सूखा पड़ने के कारण पैदावार नहीं हुई। कर्जदारों का दबाव बढता जा रहा था। कहीं से मदद मिलने की उम्मीद नहीं होने पर उसने फांसी लगाकर आत्मह्त्या कर ली है। कांग्रेस नेता ने बताया कि मृतक मोहन का परिवार काफी नाजुक दौर से गुजर रहा है। पिता लगवा के शिकार है। छोटा भाई बीमार है। तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं। अनुविभागीय अधिकारी से मृतक परिवार और किसानो के लिए जल्द से जल्द मदद की मांग की है। साथ ही रिपोर्ट में मोहन को शराबी बताए जाने की निंदा करते हुए मांफी मांगने को कहा है।

                                       अभय ने बताया कि यदि झूठे रिपोर्ट पर मृतक परिवार के सामने खेद नहीं किया जाता है तो प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी। किसानों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शुक्ला, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

close