राकेश अस्थाना को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का DG बनाए जाने के खिलाफ याचिका खारिज

Shri Mi
1 Min Read

Bihar Shelter Rape Case, Supreme Court Bihar Shelter Case, Bihar Shelter Rape Case Cbi, Sc Bihar Shelter Home, News, India News, Muzaffarpur Shelter Home,नई दिल्ली-CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का DG नियुक्त किये जाने को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. याचिका में कहा गया था कि अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच लंबित होने के बावजूद उन्‍हें प्रमोशन दिया गया है. याचिका वकील एम एल शर्मा ने दाखिल की थी. मुख्‍य न्‍यायाधीश की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

याचिका में अस्थाना की बीसीएएस पद पर नियुक्ति को चुनौती दी गई थी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज प्राथमीकि को रद्द करने से 11 जनवरी को इनकार कर दिया था और जांच पूरी होने के लिए 10 सप्ताह की समयसीमा निर्धारित की थी. इस बीच सरकार ने 18 जनवरी को अस्थाना को बीसीएएस का निदेशक नियुक्त किया था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close