राजनाथ सिंह करेंगे एसईसीएल का सम्मान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20161106-WA0016बिलासपुर—राज्योत्सव मेला में एसईसीएल स्टाल को तृतीय स्थान हासिल हुआ है। रायपुर के डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में  आयोजित राज्योत्सव में एसईसीएल स्टाल को तृतीय पुरस्कार केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह के दौरान दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        राज्योत्सव में एसईसीएल की खुली खदान का माडल को लोगों ने जमकर पसंद किया। खदान में कार्यरत कामगारों की श्रम आधारित कार्यशैली और तकनीक आधारित सरलता का सुलभ संयोग को दिखाया गया। खुली खदान का समदर्शी माडल प्रदर्शित के माध्यम से शावेल, डीजल बैकहो, इलेक्ट्रिकल बैकहो, ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग, सड़क परिवहन, कोलडस्ट संप्रेषण की जानकारी दी गयी।

                          स्टाल में एसईसीएल के किये गए सामाजिक उत्तरदायित्व को भी दिखाया गया। जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कंपनी की विविध गतिविधियाॅं, स्वच्छता अभियान को रोचक अंदाज में पेश किया गया। कम्पनी सीएसआर के तहत संचालन क्षेत्र के 25 किमी के दायरे में जनसमुदाय को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों को सबके सामने रखा।  आधारभूत संरचनात्मक विकास के लिए बुनियाद, शिक्षा हेतु अरमान, जनस्वास्थ्य के लिए स्वस्थ्य ग्राम और हरीतिमा को समर्पित वसुन्धरा योजना की जानकारी पोस्टर के माध्यम से दी गयी।

close