राजिम कुंभ कल्प मेलाः नदी संरक्षण-जल स्वच्छता के लिए मैराथन 3 फरवरी को

Chief Editor
2 Min Read
राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला के दूसरे दिन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव सुश्री निहारिक बारिक ने  राजिम कुंभ मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव निहारिका बारिक गंगा आरती में शामिल होकर आरती की। यहां से महोत्सव स्थल पहुंची, कलाकरोें की रंगारंग प्रस्तुति देख उनका सम्मान भी किया। शुरूआत में निहारिका बारिक जब मेला स्थल पहुंची, तो उन्होंने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ओएसडी एवं मेला प्रभारी गिरीश बिस्सा ने उन्हें पूरे मेला क्षेत्र में हो रही तैयारियों, कार्यक्रमों तथा अन्य जानकारियों से अवगत कराया।
धर्मस्व सचिव सोनमणी बोरा के प्रयास से भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन
राजिम कुंभ कल्प मेला में खेल एवं युवा कल्याण विभाग और धर्मस्व विभाग के तत्वावधान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए धर्मस्व सचिव सोनमणी बोरा ने बताया कि मैराथन दौड़ का यह आयोजन नदी संरक्षण, संवर्धन एवं जल स्वच्छता एवं युवा वर्ग को प्रत्योहित करने के लिए किया जा रहा हैं। यह आयोजन 3 फरवरी सुबह 7.30 बजे राजिम कुंभ मेला स्थल में किया जाएगा। जिसमें विभिनन वर्ग के लोग भाग लेंगे, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में राशि ईनाम  में दी जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिव श्री बोरा के अलावा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, धर्मस्व विभाग के अधिकारियों सहित, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल एमटी नंदी, संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व जितेन्द्र शुक्ला, ओएसडी एवं मेला प्रभारी गिरीष बिस्सा एवं अन्य अधिकारी लगे हुए हैं।
close