राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में वृक्षारोपण

Chief Editor
1 Min Read

diwakar

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । राज्य  शासन की हरियर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रागंण में वृक्षारोपण किया गया। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, न्यायामूर्ति श्री प्रीतिंकर दिवाकर, कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी, न्यायामूर्ति श्री संजय के. अग्रवाल, न्यायामूर्ति श्री पी.सैम कोसी, न्यायामूर्ति श्री आई.एस. उबोवेजा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर न्यायामूर्ति श्री प्रीतिंकर दिवाकर ने बढ़ते हुये पर्यावरण प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त करते हुये अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने छत्तीसगढ़  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सभी इकाइयों से वृक्षारोपण करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरण अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर श्री रजनीश श्रीवास्तव सदस्य सचिव, श्री ओ.पी. जायसवाल उप सचिव, श्री विश्वभूषण मिश्रा विधिक सहायता अधिकारी सहित कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

close