राज्य ओपन स्कूल का टाइम टेबल जारी

cgwallmanager
2 Min Read

OPENबिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी स्कूल मुख्य/अवसर परीक्षा 2016 की समय-सारणी घोषित कर दी गयी है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा 12 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और हाईस्कूल परीक्षा 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य ओपन स्कूल के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 8.00 बजे से 11.15 बजे के मध्य आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा अवकाश के दिनों में सुविधा अनुसार परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न करायी जाएगी। परीक्षा अवधि में छात्र अपने परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से सतत सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा की समय-सारिणी कार्यालय के वेबसाईट www.cgsos.in से डाउनलोड की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       उप सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर ने बताया कि हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा की समय-सारिणी के अनुसार 12 अप्रैल को अंग्रेजी, 16 अप्रैल को रसायन शास्त्र, 18 अप्रैल को जीवविज्ञान, 20 अप्रैल को अर्थशास्त्र की परीक्षा प्रातः 8.00 बजे से 11.15 बजे के मध्य आयोजित की जाएगी। इस प्रकार 21 अप्रैल को भौतिक शास्त्र, 22 अप्रैल को व्यवसाय अध्ययन, 23 अप्रैल को भूगोल, 25 अप्रैल को गृहविज्ञान, 26 अप्रैल को इतिहास, 27 अप्रैल को लेखांकन, 28 अप्रैल को हिन्दी, 29 अप्रैल को राजनीति विज्ञान और 30 अप्रैल को गणित की परीक्षा प्रातः 8.00 बजे से 11.15 बजे के मध्य आयोजित की जाएगी। राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा के तहत हाईस्कूल परीक्षा 16 अप्रैल को मराठी/उर्दू, 18 अप्रैल को गणित, 20 अप्रैल को गृहविज्ञान की परीक्षा निर्धारित केन्द्रों में प्रातः 8.00 बजे से 11.15 बजे के मध्य आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 22 अप्रैल को को विज्ञान, 23 अप्रैल को अर्थशास्त्र, 25 अप्रैल को को अंग्रेजी, 26 अप्रैल को संस्कृत, 27 अप्रैल को हिन्दी, 29 अप्रैल को व्यवसाय अध्ययन और 30 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रातः 8.00 बजे से 11.15 के बीच आयोजित की जाएगी।

Share This Article
close