रानीगांव कोयला धुलाई प्वांइट की बिजली कट

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

koylaबिलासपुर— रतनपुर नायब तहसीलदार ने रतनपुर बिलासपुर के बीच रानीगांव स्थित सड़क किनारे अवैध बोर को बंद कर दिया है। पावर सप्लाई को भी कटवा दिया है। रानीगांव स्थित सड़क किनारे 12 महीना कोयला व्यवसायी कोयला में पानी डालते थे। हाइवा, ट्रक,ट्रेलर और ट्रैक्टर समेत बड़े वाहनों की धुलाई किया जाता था। सड़क पर पानी पानी भर जाने से कई गंभीर वारदात भी हो चुके हैं।

                      जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को रतनपुर नायब तहसीलदार ने बोर को बंद कर दिया है। पावर सप्लाई भी काट दिया है। राजस्व विभाग के अनुसार रेवतीराम दुबे के मकान के सामने जमीन पर बड़े वाहनों की सफाई के अलावा कोयला में बहुत ज्यादा मात्रा में पानी का दुरूपयोग किया जाता था। लोगों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर चेतावनी दी गयी है कि धुलाई का काम इस स्थान पर नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा करते पाया गया तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

              राजस्व प्रशासन ने बताया कि बिजली विभाग की उपस्थिति में बोर का कनेक्शन भी कटवा दिया  गया है। इस मौके पर बिजली कर्मचारियों के अलावा नायब तहसीलदार रतनपुर,राजस्व निरीक्षक,हल्का पटवारी और पंच भी मौजूद थे।

                रतनपुर नायब तहसीलदार के अनुसार मौके पर अवैध रूप से भारी वाहनों की धुलाई की जाती रही थी। इसके अलावा यहां से आने जाने वाले कोयले से भरे ट्रक में पानी डाला जाता था। सड़क में पानी के जमाव होने से लोगों को परेशानी के अलाव शासकीय संपत्ति को नुकसान भी होता था। कोयले के पानी से खेतों की उर्वरा भी प्रभावित हो रही थी। मामले में कई बार लिखित शिकायत भी मिली थी। नायब तहसीलदार के अनुसार भीषण गर्मी में पानी का अपव्यय ठीक नहीं है। इसलिए बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया गया है।

close