लक्ष्मीकांत प्यारेलाल गिरफ्तार…हिरासत मेंं रेशमलाल..दोनों के ठिकाने से 135 लीटर शराब बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— चकरभाठा पुलिस ने पिरैया आवास पारा में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के नाम लक्ष्मीलाल प्यारे लाल और रेशमलाल पाटले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                एडिश्नल एसपी ग्रामीण अर्चना झा के अनुसार वरिष्ठ पुलिस कप्तान के निर्देश पर लगातार जुआरियों सटोरियों,कोचियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान को मुखबिर से जानकारी मिली कि चकरभाठा थाना क्षेत्र के पिरैया स्थित आवासपारा में हाथ भट्ठी महुआ शराब बनाया जा रहा है। शराब की बिक्री दूर-दर तक होती है।

              जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय और थाना प्रभारी चकरभाठा मोहम्मद कलीम को जरूरी दिशा निर्देश दिया। दोनों अधिकारियों ने टीम बनाकर पिरैया गांव के आवासपारा में ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

                     घेराबंदी कर दोनों आरोपियों लक्ष्मीकांत प्यारेलाल पिता लखनलाल बंजारे और रेशम लाल पाटले पिता आनन्द राम पाटले को पकड़ा गया। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के ठिकाने से 6 जरीेकेन में करीब 90 लीटर महुआ शराब बरामद की है।

        टीम ने दूसरे आरोपी रेशमलाल के यहां से तीन जरीकेन से 45 लीटर शराब की जब्ती की है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 135 लीटर शराब बरामद किए हैं।

                  दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। छापामार कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैकरा,चकरभाठा थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम के अलावा अारक्षक चिरंजीव राठौर, संजू जांगड़े, प्रभाकर सिंह, दुर्गेश यादव,दीपक श्रीवास अशोक चन्द्राकर विशेष रूप से शामिल थे।

close