लायंस क्लब बिलासपुरः थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए शिविर में 66 लोगों ने किया रक्तदान

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर  ।  लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा श्रीराम क्लाथ मार्केट अग्रसेन चैक में एकता ब्लड बैंक के सहयोग विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमें 66 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया । जिसमें कुछ महिलाओं, लड़कियों ने भी रक्तदान किया। इस वर्ष यह चौथा रक्तदान शिविर था। इसमें थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने हेतु यह शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरफि एच.शेख जी- आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक रहे ।  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्लब द्वारा लगाया गया यह शिविर अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है ।  इस प्रकार के कार्य से जरूरतमंद लोग लाभांवित होंगे । सभी लोगों में यह भावना होनी चाहिए कि रक्तदान करें। इंसान ही इंसान के काम आता है, यह बात रक्तदान से ही समझ आता है।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम क्लाथ मार्केट के किशोर पंजवानी, हरीश जैसवानी, विमल केडिया, त्रिलोचन सिंह अरोरा, अजीत सिंह टुटेजा, सौमित्र गुप्ता, संजय गुरवानी, प्रमिल अग्रवाल, प्रताप नाथानी, सुरेश टहिल्यानी, रमेश भैया, दीपक हरजीत सलूजा, विवेक कोटवानी, हर्ष श्रीमानी, लायन्स क्लब से अध्यक्ष ला. प्रकाश अग्रवाल, सीए रौनक अग्रवाल, शिव अग्रवाल, कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह अरोरा, इत्तेफाक सागरी, महेश मुरारका, विवके अग्रवाल, मुकेश महलवाला, दिलीप भण्डारी, डाॅ. अरूण शुक्ला, उमेश मुरारका, आदि उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी पीआरओ मनजीत सिंह अरोरा ने दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close