लोकसभा चुनाव: अवैध शराब पर रहेगी कड़ी नजर, CEO सुब्रत साहू ने बिलासपुर में की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर।मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करने बिलासपुर पहुंचे।CEO साहू ने सबसे पहले कोनी के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद श्री साहू ने मंथन सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने महिलाओं के लिये बनाए जा रहे संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांगों के लिये विशेष मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्रों की जानकारी ली।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिये रैंप और व्हीलचेयर अवश्य उपलब्ध रहे। प्रत्येक मतदान केंद्र में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

सुब्रत साहू ने निर्देश दिये मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखें और लगातार वाहनों की चेकिंग करें। सार्वजिनक एवं शासकीय स्थलों पर संपत्ति विरुपण होने पर कार्रवाई करें। श्री साहू ने मतदान केद्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि आवश्यक हो तो फॉरेस्ट गार्ड और कोटवारों की भी सुरक्षा में ड्यूटी लगाएं।

उन्होंने कहा कि मतदान और मतगणना के दिन मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा जिसका कड़ाई से पालन कराएं। श्री साहू ने कहा कि प्रत्याशियों को मतदान के दो दिन पूर्व अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिये एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणन कराना आवश्यक होगा।

पूर्व प्रमाणन के बिना अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित नहीं करा सकेंगे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय अलंग ने प्रजेंटेशन के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारतीदासन, डीआईजी अजय यादव, संभागायुक्त बिलासपुर टी सी महावर, पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, एसपी अभिषेक मीणा, मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close