लोरमी के ठाकुर देव मंदिर में चोरी, दानपेटी के साथ CCTV का हार्डडिस्क भी ले गए चोर

Shri Mi
2 Min Read

लोरमी(योगेश मौर्य)। नगर के मुख्य ह्रदय स्थल ठाकुर देवमन्दिर में रात चोरो के द्वारा मंदिर के मुख्य गेट के कुंडी को काटकर चोर अंदर घुसे जहां चोरो के द्वारा ठाकुर देव भगवान के पास रखे दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे दान राशि को निकाल लिए वही बगल में शिरडी बाबा साईं नाथ जी के सामने रखे दान पेटी को उठाकर ले गए। वही देखा जाय तो चोरो के द्वारा शातिर दिमाग लगाते हुए मन्दिर में घुसने के पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ कर उसके तार अलग कर दिए थे वही अंदर घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरा के रखाये सिस्टम से हार्ड डिस्क, डीवीआर को भी निकाल कर ले गए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूध देने आए यादव ने देखा – प्रतिदिन की तरह दूध देने के लिये आने वाले यादव जब प्रतिदिन की तरह दूध देने के लिए सुबह आया तो देखा मन्दिर के ताला टूटा हुआ था तो उसने सबसे पहले आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दिए।

गहने को नही ले गए – मंदिर में स्थापित ठाकुर देव महराज व साईं बाबा जी की मूर्ति में चांदी के गहने पहनाये गए है जिसे चोरो में नही छुवा।

पुलिस तालाश में जुटी – चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस की टीम चोर को ढूढ़ने में पुलिस लगी हुई है, पुलिस के द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद लेते हुए रात्रि में गुजरने वालो लोगो की पड़ताल में लगे हुए है।

मंदिर के व्यवस्थापक अनिल जायसवाल व तुषार अग्रवाल ने बताया कि चोर एक दानपेटी से पैसा निकाल लिए है तथा एक दानपेटी को ले गए है साथ मे मन्दिर की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरा के हार्ड डिस्क व डीवीआर को ले गए है।

लोरमी थाना प्रभारी आनंदराम ने कहा कि चोरों का पता लगाया जा रहे मन्दिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज निकाला जा रहा है जल्द ही चोरो का पता लग जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close