वार्षिक वेतन वृद्धि की घोषणा, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया सीएम भूपेश बघेल के फैसले का स्वागत

Chief Editor
1 Min Read

जशपुर।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में 22 मान्यता प्राप्त एवं 20 पंजीकृत संगठनों के प्रांताध्यक्षगणों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृध्दि स्वीकृत करने का घोषणा मुख्यमंत्री निवास में की ।चर्चा के दौरान अपर मुख्यसचिव वित्त अमिताभ जैन उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी,जशपुर जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 28 मई को 28 जिलों में वार्षिक वेतन वृद्धि विलंबित करने संबंधी आदेश के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आदेश वापस लेने का माँग किया था।CGWALL NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

4 जून को मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर अपना पक्ष रखा था। अपर मुख्य सचिव वित्त से अनेक बार प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर आदेश वापस लेने 1 जुलाई को 22 मान्यता प्राप्त संगठनों एवं 20 पंजीकृत संगठनों ने बैठक में बजट स्वीकृति में आंकडो पर पक्ष रखा एवं दबाव बनाया था।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी को उनके हक दिलाने में सफल रहा।

close