वाहन चेकिंग : सद्भावना पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश, दुर्व्यवहार या अवैध वसूली की शिकायत पर पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से यातायात चेकिंग के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है कि यातायात चेकिंग में नियुक्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी आम नागरिकों से सद्भावना पूर्वक व्यवहार करें और स्कूली बच्चों, महिलाओं तथा बुजूर्ग व्यक्तियों को परेशान न किया जाए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी निर्देशों के अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में निरीक्षक एवं उससे वरिष्ठ स्तर के अधिकारी द्वारा ही वाहनों की जांच की जाएगी। नगर निगम सीमा क्षेत्र से बाहर उप पुलिस अधीक्षक तथा उससे वरिष्ठ स्तर के अधिकारी द्वारा वाहनों की जांच एवं चालान की कार्यवाही की जायेगी। जिन वाहनों का चालान किया जाये उसकी चालानी राशि ई-भुगतान के माध्यम से वसूल किया जाये। चालानी राशि के भुगतान की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, यातायात कार्यालय अथवा यातायात थाने में की जायेगी।

अवस्थी ने यह भी निर्देशित किया है कि वाहनों की जांच एवं चालानी कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार एवं अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close