विधान परिषद के सभापति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री और उनके सचिवों का लिया गया सैंपल

Chief Editor
1 Min Read

पटना।बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया।1 जुलाई को सभापति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई थी।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता मौजूद थे।इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री गण श्रवण कुमार,मंगल पांडे, विनोद नारायण झा समेत बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक रीना यादव सदस्यगण प्रेमचंद्र मिश्रा, वीरेंद्र नारायण यादव,विधायक गण अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ काम करने वाले सचिव का सैंपल लिया गया।बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और उनके साथ काम करने वाले ने भी टेस्टिंग के लिए स्वाब दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close