वेतन वृद्धि के लिए सूरजपुर जिले के संयुक्त शिक्षक संघ का अनूठा अभियान,मुख्यमंत्री तक कुछ इस तरह पहुंचाएंगे अपनी बात

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।संयुक्त शिक्षक/शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में जिले के शिक्षको ने अपने पंजे पर C.M. PLEASE RELEASE ENCREMENT लिख कर मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हुवे अपनी उंगलियों पर शिक्षको द्वारा कॅरोना संक्रमण काल मे अपने महत्वपूर्ण योगदान घर-घर जाकर मध्यान्ह भोजन वितरण,कॅरोना संबंधित ड्यूटी,एक दिवस की सैलरी डोनेशन,ऑन लाइन क्लास,होम वैलुवेशन जैसे कार्यो का भी उल्लेख किया है।जानकारी देते हुवे मीडिया प्रभारी राधे साहू ने बताया कि संघ के संभाग प्रभारी राकेश शुक्ला,जिला प्रवक्ता भुवनेश्वर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राधे साहू , ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा सोनी,नितिन श्रीवास्तव ने नव पदस्थ जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री  को वेतन वृद्धि,मंहगाई भत्ते पर लगी रोक हटाने सहित कॅरोना कार्य मे लगे शिक्षको को 50 लाख का बीमा प्रदान करने का ज्ञापन भी सौंपा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षको ने अपने पोस्ट में एक स्लोगन-मेरा हाथ,कर्मचारियों के साथ और  आपका..? देते हुवे प्रदेश के समस्त कर्मचारियों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की है, कोरोना संक्रमण काल मे अपनी बात सोशल डिस्टेंशिग को ध्यान में रखते हुवे सरकार तक पहुचाने के इस अनूठे माध्यम से पहल की गई है । शिक्षक संवर्ग इस अभियान के जरिये  शांतिपूर्ण ढंग से आग्रह पूर्वक सरकार तक अपनी बात पहुचा रहे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close