व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले 7 प्रत्याशियों को नोटिस

Shri Mi
2 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

बलौदाबाजार-बलौदाबाजार नगरपालिका के चुनाव में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले 7 प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन प्रत्याशियों से जवाब-तलब कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये गए हैं।निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि इनके अलावा कसडोल , बिलाईगढ़ , लवन एवम टुण्ुंद्रा के कई प्रत्याशियों द्वारा दी गई जानकारियां आयोग द्वारा विसंगतिपूर्ण पाई गई है। इन्हे संबंधित रिटर्निंग अफसर के जरिये उन्हें नोटिस जारी की गई है। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव के व्यय लेखा की जांच के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संयुक्त संचालक वित्त सत्यप्रकाश साहू और उप संचालक वित्त रत्ना अजगले को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया था। उन्होंने व्यय संपरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की जांच करके राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किया था।

आयोग ने कुछ प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत जानकारी को विसंगतिपूर्ण माना है। प्रत्याशियों को नोटिस का जवाब तीन दिनों में रिटर्निंग अफसर को देना होगा, अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत भविष्य मंे चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close