व्याख्याता भर्ती परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियो मे,व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों को ये निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल,cgpet,chhattisgarh,news,exam,raipur,शिक्षक भर्ती ,ऑनलाइन आवेदन, भरने ,प्रक्रिया ,शुरू,25 अगस्त , दो पालियों ,परीक्षा,डिटेल,रायपुर,छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल,135 पदों,भर्ती,उप अभियंता,विद्युत-यांत्रिकीरायपुर।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा व्याख्याता भर्ती परीक्षाओं का आयोजन आगामी 14 जुलाई रविवार को दो पालियों को आयोजित किया जायेगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 9.00 से 12.15 बजे तक व्याख्याता गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य  (ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा और द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 से 5.15 बजे तक व्याख्याता अंग्रेजी (ई. एवं टी. संवर्ग) भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर 11 जुलाई तक रात्रि 11.59 तक डाउनलोड कर सकते है। परीक्षार्थी आॅनलाईन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्टेªशन आई.डी. नंबर को एंटर कर इंटरनेट से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

परीक्षा दिवस को परीक्षार्थी एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहे जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केन्द्र मे जाने हेतु अनुमति दिया जा सके। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नही आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाए।

यह भी पढे-स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में सरकार, बदल सकता है 50 साल पुराना सिस्टम ?

परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाॅती परिचत हो जाए।

परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त मूल आई.डी. पु्रफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, आधारकार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, महाविद्यालय का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो काॅपी मान्य नही) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र मंे लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव मंे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close