शासकीय अंगे्रजी माध्यम स्कूल-पहली से पांचवीं तक के लिए पालकों की उपस्थिति में लाॅटरी पद्धति से होगा प्रवेश,अन्य कक्षाओ के लिए ऐसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट

Chief Editor
4 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में संकल्प शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शासकीय नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के नाम से संचालित किए जाने वाले सोसायटी के लिए शासन से अनुमति लेने के निर्देश दिए ताकि संकल्प शिक्षण संस्था का  नाम का उल्लेख किया जा सके। उन्होंने नगरपलिका अधिकारी श्री बुनकर को स्कूल के शौचालय का सुदृणीकरण कराने के लिए कहा है साथ ही स्कूल में दरवाजे, खिड़की, रंग-रोगन, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था शत् प्रतिशत् सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। स्कूल की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीव्ही कैमरे की भी व्यवस्था कराने के लिए कहा गया है।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, जिलाशिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, सहायक आयुक्त एस.के.वाहने, प्राचार्य विनोद गुप्ता, डीएमसी विनोद कुमार पैंकरा, सीएमओ बसंत बुनकर उपस्थित थे। \CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कलेक्टर ने बैठक में स्कूल भर्ती प्रक्रिया के संबंध मंे जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 300 सीट निर्धारित किया गया है। वर्तमान में प्रवेश के लिए पहली से बारहवीं तक के लिए 1439 आवेदन प्राप्त हो चुके है। इनमें पहली के लिए 230, दूसरी के लिए 110, तीसरी के लिए 124, चैथी के कलिए 115, पांचवीं के लिए 134, छठवीं के लिए 190, सातवीं के लिए 112, आठवीं के लिए 85, नवमीं के लिए 144, दसवीं के लिए 64, ग्याहरवीं के लिए 121 एवं बाहरवीं के लिए 10 आवेदन शामिल है। उन्होंने कहा कि 6वीं से 12वीं तक प्रवेश के लिए मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए बच्चों के छमाही परीक्षा के अंकों से मेरिट सूची तैयार की जाएगी। पहली से पांचवीं तक के बच्चों के प्रवेश के लिए पालकों की उपस्थिति में लाॅटरी पद्धति से चयन किया जाएगा। छोटे बच्चों के लिए क्लास रूम को आकर्षक रूप से सजाने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्कूलों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था के लिए शासकीय स्कूल के शिक्षकों का संलग्नीकरण करने के निर्देश दिए है। बैठक में संकल्प शिक्षक संस्थान सोसायटी के संबंध में चर्चा की गई। पहली से बारहवीं तक के कक्षा का संचालन शासकीय नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा। कलेक्टर ने स्कूल में प्रवेश के लिए नियमावली का पालन करने के निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण के कारण अधिकत्तर स्कूलों में परीक्षा नहीं हो पाई थी इस कारण प्रवेश के लिए बच्चों का छःमाही के अंकों के अनुसार मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में बाउड्रीवाल को ऊंचा करने, परिषद के अंदर शौचलय की समुचित व्यवस्था, क्लास रूम का मरम्मत कार्य, खिड़की-दरवाजा मरम्मत, फर्श मरम्मत आवश्यकतानुसार विद्युत संबंधित व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरे, प्रवेश की प्रक्रिया, शिक्षकों की व्यवस्था, आदि के संबंध में चर्चा की गई।

close