शिक्षक पंचायत की समस्याओं का होगा निराकरणः जिला पंचायत CEO से मिला प्रतिनिधिमंडल

Chief Editor
3 Min Read
सूरजपुर  । छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल  शिक्षक पंचायत की समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजीव कुमार झा से मिला और  समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर समाधान की मांग की।
    छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीपीएस राशि को जल्द समयसीमा में खाता में जमा करने  , सहायक शिक्षक पंचायत एवं शिक्षक पंचायत की पदोन्नत्ति रिक्त पदों पर शीघ्र करने  , स्थानांतरण के प्राप्त आवेदनों पर विचार कर स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग की , अतिशेष समायोजन को वर्तमान दर्ज संख्या को ध्यान में रख कर वर्तमान माह के बाद करने , व्याख्याता पंचायत के रिक्त पद पर प्रतीक्षा सूची से पदोन्नत्ति देने ,अवकाश स्वीकृति जल्द कर देयको का भुगतान शीघ्र करने , परामर्श दात्री समिति की बैठक जिला / जनपद में आयोजित करने , पुनरीक्षित वेतनमान एवं समयमान के लंबित आदेश शीघ्र जिला / जनपद द्वारा जारी करने , पुनरीक्षित वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षक पंचायत का जुलाई माह में वेतन बृद्धि लगना है।
नियत समय मे अनिवार्य वेतनबृद्धि लगाने , एरियर्स एवं लम्बित वेतन जल्द भुगतान कराने की मांग को प्रमुखता से रखा  । जिस पर जिला पंचायत  सीईओ संजीव कुमार झा ने प्रतिनिधिमंडल को सीपीएस की राशि इस माह में अंत तक जमा हो जाने , राज्य से पद प्राप्त होते ही पदोन्नत्ति करने ,व्याख्याता पंचायत के कार्यभार ग्रहण की जानकारी मंगा कर रिक्त पद पर प्रतीक्षा सूची के शिक्षक पंचायत को जल्द पदोन्नत्ति आदेश करने , अतिशेष निर्धारण वर्तमान दर्ज संख्या के आधार पर करने , परामर्श दात्री समिति का गठन प्रत्येक विकास खण्ड में करने निर्देश जारी करने एवं इसी माह जिला में बैठक अयोजित करने , व्लाक में लम्बित समयमान एवं पुनरीक्षित वेतन मान को जल्द लगाने निर्देश जारी करने की बात कही  ।
साथ ही  एरियर्स राशि हेतु मांग पत्र राज्य को पुनः भेजने एवं प्राप्त होते ही भुगतान करने की बात कही ।  पुनरीक्षित वेतन प्राप्त करने वालो को अनिवार्य रूप से जुलाई माह में ही वेतनबृद्धि लगाने निर्देश बीईओ को जारी करने की बात कही ।
        प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह जिला मीडिया प्रभारी नंद किशोर साहू व राम चन्द्र सोनी , मुनीर हसन ,नोशाद आलम  , हुलेश्वर सिंह ,संतोष कुमार टण्डन , आदित्य यादव , नागेन्द्र सिंह , बिनोद प्रजापति , लव कुश इत्यादि उपस्थित रहे ।
close