शिक्षाकर्मीयो के पेंशन पर शासन का डाका,जमा नहीं हुई 31 महीने की राशि,फेडरेशन ने कहा-बड़े घोटाले की आशंका

Shri Mi
2 Min Read

संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoफरसाबहार /जशपुर–छग शासन द्वारा 2011 में अंशदायी पेंशन का लाभ देते हुए शिक्षाकर्मीयो को बहुत बड़ा लाभ दिया था जिसका क्रियान्वयन 2012 में चालू किया गया इसके लिए सम्बन्धित शिक्षाकर्मीयो के बेसिक से 10%राशि काटने का प्रवधान किया गया साथ ही उतनी ही राशि शासन द्वारा शिक्षाकर्मीयो के NSDL खाते में जमा किया जाता है यह योजना पूरे प्रदेश के 1 लाख 68 हजार शिक्षाकर्मीयो के लिए लागू है पर जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत 300 शिक्षको को सन 2012 से 2014 के बीच क़ि एरियर्स राशि इनके खाते से कटौती कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार के खाते में जमा रहा वर्तमान में जनपद सीईओ के खाते में जमा है जिससे सम्बंधित शिक्षकों को उनकी मुल्वेतन से काटी गयी राशि का ब्याज का नुकसान उठाना पड़ रहा है। मिलने परिणाम यह हुआ कि राज्य शासन ने भी अपना 10%अंशदान इन्हें उपलब्ध नही कराया।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सम्बंध में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अनेको बार बीईओ, सीईओ और राजीवगांधी शिक्षा मिशन के अधिकारियो को ज्ञापन/माँग सौप चुके है उनका कहना है कि राज्यशासन से ही राशि उपलब्ध नही कराया जा रहा है ।इस सम्बंध में फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक अजय गुप्ता और जिलाध्यक्ष टिकेश भोय का कहना है कि अनेक बर्षो से शिक्षको का पैसा अधिकारियो के निजी खाते में जमा रखना उसके ब्याज का लाभ और शासन से राशि नही माँगा पाना सभी आर्थिक अनिमितता को दर्शाता है पर मिशन सहित अन्य लोगों का उदासीन रवैया बड़े गड़बड़ झाला की ओर इशारा करता है।

अगर शीघ्र ही इसका स्थायी निराकरण करते हुए सभी 31 माह की राशि राज्य शासन के अंश सहित शिक्षको के खाते में जमा नही किया जाता है और निजी खाते में जमा अवधि का ब्याज भी हमे नही दिया जाता है तो ऐसे में हम सब सैकड़ो शिक्षक कानून का सहारा लेकर इस आर्थिक अनिमितता के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close