शिक्षाकर्मी फेडरेशन की मुहिम: एक राखी भैया डॉ रमन के नाम, पूरी कर दो भैया बहनों की मांग

Shri Mi
1 Min Read

साजा-अधूरे संविलियन से आहत प्रदेश के सहायक शिक्षक जिनकी संख्या 1 लाख से ऊपर है अभी तक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले धरना,प्रदर्शन व रैली के माध्यम से अपनी बात शासन तक पहुचा रहे थे लेकिन अब कमान महिला शिक्षको ने सम्भल लिया है उन्होंने भाई बहन के पवित्र तिहार रक्षाबंधन को आधार बनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को डाक के माध्यम से राखी भेज रही है साथ ही एक मार्मिक पत्र जो इनका 4 सूत्रीय माँग पत्र है भेजकर अपने भैया मुख्यमंत्री से पूरा करने का वचन भी के रही है अब देखना यह है कि 15 अगस्त से बिलासपुर से शुरू हुए यह रक्षाबंधन का नया स्वरूप का आंदोलन मुख्यमंत्री को कितना प्रभावित करता है वैसे यह आंदोलन बिलासपुर के रास्ते आज साजा ब्लॉक में पहुँच गया है और बड़ी तादात में शिक्षाकर्मी बहने अपने भाई डॉ. रमन सिंह को राखी भेजकर मनुहार कर रही है यह एक मार्मिक पहल है और इसका परिणाम भी अच्छा आ सकता है उसमें कोई दो राय नही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close