शीतकालीन छुट्टियों में मिलेगी सुविधा, रेलवे की स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Shri Mi
5 Min Read
Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर-रेल यात्रियों की शीतकालीन छुटिटयों में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम करने एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए रेलवे द्वारा प्रतिर्वाानुसार इस साल भी कई दिशाओ के लिये तथा देश के प्रमुख नगरों को जोडते हुए अनेक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, ताकि रेल यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में आसानी हो सके। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने एव विभिन्न स्टेशन से होकर गुजरने वाली स्पेशल  ट्रेनों  मे सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनः-रेल प्रशासन द्वारा सिकंदराबाद-बरौनी के मध्य बरौनी से प्रत्येक रविवार को एवं सिकंदराबाद से प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी। सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मघ्य एक साप्ताहिक स्पेाल ट्रेन 28 फरवरी तक चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 25नवम्बर से 28 फरवरी के बीच प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 28 नवम्बर से  24 फरवरी के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 04 एसी-थ्री,  01 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।
शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन-शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 3 फेरों के लिए चलाई जा रही है। यह गाड़ी (प्रत्येक सोमवार) शालीमार से जयपुर के लिए 17 दिसम्बर से  31 दिसम्बर तक 08061 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक बुधवार)  जयपुर से शालीमार के लिए 14 दिसम्बर से  28 दिसम्बर तक 08062 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 04 एसी-।।, 05 एसी -।।।, 04स्लीपर, 02 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेगी।
हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनः-यह स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से प्रत्येक गुरूवार को 07005 नंबर के साथ 01 नवम्बर से 28 फरवरी तक चलाई जा रही है। इसी प्रकार विपरीत दिाा में रक्सौल से प्रत्येक रविवार को 07006 नंबर के साथ 04 नवम्बर, 2018 से 03 मार्च तक चलाई जा रही है।इस गाड़ी में 02-एसएलआर, 06- सामान्य कोच, 10-स्लीपर कोच, 04-एसी-3 कोच एवं 01-एसी-2 सहित 23 कोच होंगे।
सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी- सिकंदराबाद एवं दरभंगा के मध्य 07007/07008  सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेाल ट्रेन का परिचालन 01 मार्च तक चलाई जायेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से 07007 नंबर के साथ प्रत्येक मंगलवार एवं ानिवार को दिनांक 03 नवम्बर, से 26 फरवरी तक चलेगी एवं इसी प्रकार विपरीत दिाा में भी दरभंगा से 07008 नंबर के साथ प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 06 नवम्बर से 01 मार्च तक चल रही है।इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 06 सामान्य कोच, 10 स्लीपर कोच, 02 एसी-3 कोच एवं 02 एसी-2 कोच  सहित 22 कोच रहेंगे।
सांतरागाछी -हापा-सांतरागाछी साप्ताहिक एसी समर स्पेशल ट्रेन-सांतरागाछी एवं हापा के मध्य एक साप्ताहिक एसी समर स्पेशल ट्रेन 03 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी (प्रत्येक शुक्रवार) सांतरागाछी से हापा के लिए 12 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक 02838 नम्बर के साथ एवं इसी प्रकार विपरीत दिाा में भी (प्रत्येक सोमवार) हापा से सांतरागाछी के लिए 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2018 तक 02839 नम्बर के साथ के साथ चलेगी। इस स्पेाल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेाल चार्ज लगेगा।इस स्पेशल ट्रेन में 14 एसी -।।।, 02 जनरेटर सहित कुल 16 कोच रहेगी।
विशाखापटनम -जबलपुर-विााखापटनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- विशाखापटनम एवं जबलपुर के मध्य एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी (प्रत्येक सोमवार) जबलपुर से विशाखापटनम के लिए 17 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक 01703 नम्बर के साथ एवं इसी प्रकार विपरीत दिाा में भी (प्रत्येक मंगलवार) विशाखापटनम से जबलपुर के लिए 18 दिसम्बर से 01 जनवरी तक 01704 नम्बर के साथ के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 10 स्लीपर, 02 एसी -।।।, 01 एसी- ।। सहित कुल 15 कोच रहेगी।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close