शुभम का मंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG_0003 बिलासपुर—छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 12वीं के वार्षिक परीक्षा में टापर  शुभम बक्शी ने मंत्री अमर अग्रवाल से मिलकर आशीर्वाद लिया। शुभम बख्शी ने इस साल बारहवी परीक्षा में 97.80 अंक हासिल कर मेरिट में पहला स्थान बनाया है। शुभम का परिवार बिलासपुर के राजकिशोर में रहता है।आज अपने माता पिता के साथ मंत्री अमर अग्रवाल के राजेन्द्र नगर स्थित निवास पहुंचकर आर्शीवाद लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने गुलदस्ता भेंटकर प्रदेश के होनहार छात्र का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। अमर अग्रवाल ने बधाई देते हुए शुभम से कहा कि अपनी पढ़ाई बिना किसी परेशानी के जारी रखे। उन्हें हर संभव मदद दिया जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि, आगे की पढ़ाई के लिए जितनी आर्थिक सहायता की जरूरत होगी वह शासकीय और व्यक्तिगत स्तर पर पूरा करेंगे। शुभम् बक्शी ने मंत्री अमर अग्रवाल के प्रति आभार जाहिर करते हुए कहा कि, मंत्री श्री अग्रवाल का सहयोग को मेरा परिवार हमेशा याद रखेगा।

अमर का कार्यक्रम

                    नगरीय निकाय वाणिज्य कर उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अमर अग्रवाल 24 अप्रैल को नगर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह 11 से 12 बजे तक जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की समस्याओं से होगें रूबरू। दोपहर 12 बजे पुराना हाईकोर्ट के पीछे स्थित छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के भवन में नवनिर्मित प्रथम तल का लोकार्पण करेगें। शाम 6 बजे कस्तुरबा नगर स्थित सूत सारथी समाज के सामुदायिक भवन का लोकापर्पण अमर अग्रवाल करेंगे। शाम 7  बजे राजकिशोर नगर स्थित स्मृति वन में बिलासपुर कार्निवाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।  रात्रि 9.30 बजे रेलवे स्थित 12 खोली चौक में आयोजित माता सोलापुरी के पूजा अर्चना कार्यक्रम में भी सम्मिलित होगें।

close