श्रद्धांजलि दीप से रौशन हुआ “अमर अटल ” ..शिक्षकों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

Shri Mi
2 Min Read

बालोद-गुरुर/ देश के सर्वमान्य महानायक, उदारमना,सबके चहेते,कवि हृदय, छत्तीसगढ राज्य के निर्माता स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी के महाप्रयाण से आज पूरा देश व्यथित है। वाजपेयी जी के स्वर्गारोहण का सारा देश स्तब्ध है। छत्तीसगढ़ में भी सभी जगह श्रद्धांजलि दी जा रही है। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के तत्वावधान में जिला बालोद के शिक्षकों ने भी स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी के शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में और देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दीप प्रज्वलित कर “अमर अटल”के रूप में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिलाध्यक्ष और प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष विक्रम राजपूत,जिला पदाधिकारी द्वारिका भारद्वाज,सचिव खेमन साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षाकर्मियों ने दीप जलाकर अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की, इस सभा मे समाजसेवी जयंत किरी,ईशाप्रकाश साहू,चौलेश देशमुख,विष्णु पांडेय, नीरज पांडेय, कुलेश्वर यादव,मन्नू कंसारी,सहित अन्य गणमान्य जन भी मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी इस देश के भूतपूर्व नही अपितु अभूतपूर्व प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने अत्यंत अल्प समय मे ही देश की दिशा और दशा दोनो बदल दी, शिक्षा और साहित्य के प्रति अद्भुत लगाव ही उनके सहृदय मन को प्रदर्शित करता है।वे हम सभी भारतीय के लिए अमर हैं,अटल हैं।

वही समाजसेवी और भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष ईशाप्रकाश साहू ने कहा कि आज कृतज्ञ राष्ट्र अपने जननायक की बिदाई दे रहा है।ऐसे बिरले ही नेता होते हैं जिन्हें सभी दल स्वीकार कर उन्हें सम्मान देते हों,जिनमे स्व.अटल जी का कोई सानी नही। देश की तरक्की में उनका योगदान देश कभी नही भूल सकता। सभा को युवानेता जयंत किरी और विष्णु पांडेय ने भी सम्बोधित किया और स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की, ततपश्चात मौन रहकर अपने लोकप्रिय महानायक के मोक्ष की कामना की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close