संक्रामक बीमारी से बचने टीकाकरण अभियान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20151001-WA0007बिलासपुर—कानन पेन्डारी के आस पास के गावों के मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा। दिल्ली से आदेश मिलने के बाद कानन प्रबन्धन ने जूलाजिकल पार्क के वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर एफएमडी का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 कानन जुलाजिकल पार्क के जीवों को ध्यान में रखते हुए आस पास के गांव के जीवों का एफएमडी टीकाकरण किया जाएगा। कानन प्रबंधन के रेंजर से टी.आर. जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार टीकाकरण का काम पार्क के पांच किलोमीटर के परिधी में आने गांवों में किया जाएगा।

                     टी.आर.जायसवाल ने बताया कि सकरी,परसदा,भरनी,पेण्डारी और सम्बलपुरी के मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण का कार्य चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ.पी.के.संजय के नेतृत्व में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में करीब साढ़े चार लाख रूपए खर्च आएंगे।जिसे कानन प्रबंधन वहन करेगा। जयसवाल ने बताया कि मवेशियों के टीकाकरण से चिड़ियाघर के जीवों को गलसुआ,खुरपका,मुंहपका जैसे संक्रामक रोग के फैलने से निजात मिलेगी। उन्होने बताया कि इस संक्रामक बीमारी से जीवों को जान का हमेशा खतरा बना रहता है।

close