संपत्तिकर कर्मचारी को मिली फटकार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

RanuSahu-12-Aug-2014बिलासपुर– निगम जनदर्शन में आज निगम आयुक्त रानू साहू ने संपत्तिकर मामले को लेकर राजेश्वर पवार और शेरखान को फटकार लगाई है। आयुक्त ने निगम भवन में सोलर लाईट लगाने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने जनदर्शन के दौरान एक शिकायत  पर रात्रि दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संपत्तिकर पटाने आयी महिला अधिवक्ता को विभागों में घुमाए जाने से नाराज निगम आयुक्त रानू साहू ने विभाग के कर्मचारियों को जमकर फटकारा । उन्होने कहा कि नियत काउंटर पर कर का भुगतान किया जाए। कर्मचारी और अधिकारी कर दाताओं के साथ ना केवल अच्छा व्यवहार करे बल्कि आने वाली समस्याओं को भी दूर करें। कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए रानू साहू ने संपत्तिकर विभाग के कर्मचारी राजेश्वर पवार और शेर खान को संतोष प्रद जानकारी नहीं दिये जाने पर नाराजगी जाहिर की।साथ ही महिला अधिवक्ता को कर भुगतान के दौरान भटकाने के लिए

जनदर्शन कार्यक्रम में इमलीपारा निवासियों की शिकायत पर आयुक्त ने रात  दस बजे के बाद डीजे नही बजाने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया। रानू साहू ने जरहाभाठा स्थित शैलेन्द्र अपार्टमेंट में पानी की समस्या को दूर करने का भी निर्देश अधिकारी को दिया ।

close