संबलपुर रेल डिवीजन में ब्लॉक, इन गाड़ियों के टाइम टेबल पर पड़ेगा असर

Shri Mi
2 Min Read

Massage Facility, Trains, Indian Railway, Indore, Madhya Pradesh, Sumitra Mahajan, Shankar Lalwani,Rajasthan Alwar, Train, Suicide,बिलासपुर-ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल के लखना-नुआपडा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं यार्ड रिमोडलिंग का कार्य 21 जून से 02 जुलाई तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप उपरोक्त दिवसों में कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।जिनमे रद्द होने वाली गाड़ियां  मे 22 जून से 02 जुलाई तक दुर्ग एवं विशाखापटनम से चलने वाली गाडी संख्या 58529/58530 दुर्ग-विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंंजर रद््द रहेगी। 22 जून से 02 जुलाई तक रायपुर से चलने वाली गाडी संख्या 58207 रायपुर-जुनागड रोड पैसेंंजर रद््द रहेगी।  23 जून से 03 जुलाई तक जुनागड रोड से चलने वाली गाडी संख्या 58208 जुनागड रोड-रायपुर पैसेंंजर रद््द रहेगी।  22 जून से 01 जुलाई तक टिटलागढ से चलने वाली गाडी संख्या 58217 टिटलागढ-रायपुर पैसेंंजर रद््द रहेगी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

23 जून से 02 जुलाई तक रायपुर से चलने वाली गाडी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ पैसेंंजर रद््द रहेगी। वही बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां मे 23 जून से 02 जुलाई तक विशाखापटनम से चलने वाली गाडी संख्या 58218 विशाखापटनम-रायपुर पैसेंंजर टिटलागढ तक चलेगीं एवं यह गाडी टिटलागढ से ही 58527 रायपुर-विशाखापटनम पैसेंंजर बनकर विशाखापटनम के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाडी टिटलागढ एवं रायपुर के बीच रदद रहेगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close