सत्रह संकुल समन्वयकों का वेतन रोका गया, कलेक्टर की मीटिंग में दी थी गलत जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

सुकमा।विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग कोंटा, जिला सुकमा द्वारा शुक्रवार को संकुल समन्वयको के वेतन रोकने सम्बन्धी आदेश जारी किए गए है।जारीआदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में 13 जून को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विकास खंड कोंटा के संकुल शैक्षणिक समन्वयको के द्वारा गलत और भ्रामक जानकारी(शाला त्यागी,अप्रवेशी बच्चे, पाठ्यपुस्तक,गणवेश वितरण) देने के कारण सत्रह संकुल समन्वयको का माह 06/2019 का वेतन रोका गया है।यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी जिला सुकमा के निर्देशानुसार जारी किया गया है।
जिन संकुल समन्वयको का वेतन रोका गया है उनमें संकुल किस्टाराम से डीपी देवांगन शिक्षक पंचायत, गोलापल्ली से के वेंकटनारायण एचएम,कोंटा से श्रीनिवास राव एचएम, मिसमा से विक्रम देव पुनेम सहायक शिक्षक पंचायत, बंडा से कट्टम नागेश सहायक शिक्षक पंचायत, इंजरम से भानु प्रताप सिंह चौहान उच्च श्रेणी शिक्षक,भेज्जी से जाकिर खान शिक्षक पंचायत, दर्भागुड़ा से शेख जमीरुद्दीन शिक्षक पंचायत,पेंटा से कालिका प्रसाद गुप्ता एचएम,दोरनापाल से सोनू राम यादव एचएम,कांकेरलंका/ चिंतागुफा से परमेश्वर सिंह शिक्षक पंचायत, पोलमपल्ली/नागाराम से सी के यारदा एचएम,चिंतलनार से स्वामी दास नाग शिक्षक पंचायत,मिसिगुड़ा, जगर,बनजेपल्ली से से शत्रुघ्न कोसमा सहायक शिक्षक पंचायत,दुब्बाटोंटा से मनोज कुमार यादव एचएम,डब्बाकोटा से घनश्याम सिंह चौहान उच्च श्रेणी शिक्षक और खंड शिक्षा कार्यालय कोटा से भूपेंद्र कोरमा सहायक ग्रेड 3(जून माह में सात दिवस कार्य संपादन) का माह जून 2019 का वेतन रोका गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close