सभी जिलों में बनें खेल प्राधिकरण,अटल श्रीवास्तव ने खेल मंत्री को दिया सुझाव – खेल में कैसे होंगे हम बेहतर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-स्व0 बी.आर.यादव स्मृति बहतराई खेल परिसर में हाॅकी प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर े स्वागत भाषण देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेष के उच्च शिक्षा एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के समक्ष सभी खंेल संघों की ओर से माॅग रखी की खेल संघो के समक्ष आयोजन करने के लिए जो प्रमुख दिक्कत आती है कि खिलाडियों को रहना-खाना और ट्रान्सपोर्टिंग की व्यवस्था कैसे की जाए। मै आज इस प्रतियोगिता के अवसर पर खेल मंत्री से माॅग करता हू कि सभी जिलों में खेल प्राधिकरण का गठन किया जाए जिसका सदस्य जिले के सभी खेल संघो को बनाया जाए और खेल संघो से बातचीत कर कलैण्डर तय किया जाए कि कौन सा खेल कब होगा और शासन की ओर से जिले के महत्वपूर्ण उद्योगो और षासकीय उपक्रमों को जोडकर उनसे सहायता ली जाए। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अटल श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि जिले स्तर पर स्थानीय खेलों को भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए।मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में खेल मंत्री उमेष पटेल ने कहा कि मेरे समक्ष खेल संघो को लेकर जो बाते आयी है प्रदेष स्तर पर बहुत जल्द एक बैठक आयोजित कर इसकी एक रूपरेखा बनाउगा और कैलेण्डर तय कर सभी खेलो को प्राथमिकता दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close