समयमान आदेश-क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर संयुक्त संचालक से शिक्षक संघ ने की मुलाकात,इन लंबित समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
दुर्ग-सोमवार को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष विनोद गुप्ता ओ.पी.पाण्डे व जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक पी.के.पांडेय से सौजन्य मुलाकात कर सयुक्त संचालक बनने उपरान्त एल बी संवर्ग को समयमान वेतन के आधार पर वेतन निर्धारण करने ,जारी आदेश के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और संभाग दुर्ग,राजनांदगांव,कवर्धा, बालोद, बेमेतरा जिले में कार्यरत शिक्षको की विभिन्न लंबित समस्याओ से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा।जिसमे ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में कार्यरत शिक्षको के अंशदायी कटौती की राशि जो कि अप्रैल 2012 से जून2016 तक शासन के नियमानुसार काटी गई है,कई माह की राशि आज पर्यंत तक शिक्षको के प्रान नंबर खाते में जमा नही किया गया है ।अविलम्ब निराकरण की मांग संघ ने सयुक्त संचालक से की. संयुक्त संचालक ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

संभाग के ग्रामीण/ शहरी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक जिनका 7 वर्ष पूर्ण कर लिए है उन्हें शासन के नियमानुसार उन सभी शिक्षको को समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाना है,अधिकारीयो की उपेक्षा या लापरवाही के कारण लाभ नही मिल पाता है,लाभ देने आदेश जारी करने की मांग संघ ने की।

संविलियन के पूर्व व संविलियन के बाद के आश्रितो के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने समस्त संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियो को आदेशित करने की मांग संघ ने सयुक्त संचालक से की ,समस्त प्रकार के लम्बित एरियर्श राशि का भुगतान करने का आदेश त्वरित करने की मांग की गई,,,,,कई अहम् मुद्दो पर सकारात्मक चर्चा हुई है।

इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से विनोद गुप्ता जी प्रांतीय उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी दुर्ग,ओम प्रकाश पाण्डेय जी प्रांतीय महामंत्री,गोपी वर्मा राजनांदगांव जिला अध्यक्ष,कमल वैष्णव दुर्ग नगर निगमशिक्षक संघ अध्यक्ष, के. पी.साहू,तिलक साहू ,निज़ामुद्दीन, मनोरथ लाल,मोती राम साहू मुरली सिंह,राहुल झाआदि प्रमुख रूप से उपस्तिथत रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close