सरोज पांडेय के चीन यात्रा की तस्वीर पर नोकझोंक,भाजपा के ट्वीट का कॉंग्रेस ने दिया यह जवाब

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी(BJP) की राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पांडेय(SAROJ PANDEY) की एक फोटो को लेकर CHHATTISGARH की राजनीति(POLITICS) में पिछले 24 घंटे से बवाल मचा है। कांग्रेस ने सरोज पांडेय(SAROJ PANDEY) के चीन दौरे की एक फोटो को ट्वीट(TWEET) किया है। फोटो को यह कहते हुए ट्रोल किया जा रहा है कि सरोज पांडेय हाल ही में चीन दौरे से लौटी है।CHHATTISGARH CONGRESS के टिवीटर(TWITTER) हैंडल से जारी एक फोटो पोस्ट मे लिखा गया है कि प्रदेशवासियों!ये देखो राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय(SAROJ PANDEY) चीन गयी थीं। हाल ही।देश जानना चाहता है आख़िर किस उद्देश्य और मंशा के साथ ये चीन गयी थीं?सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरोज पांडेय की फोटो के ट्रोलिंग के जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि जिसे आप ‘हाल ही’ लिख कर झूठ फैला रहे हो, वह वर्षों पुरानी तस्वीर है। आपसे ऐसे ही निकृष्टता की उम्मीद है। यह फ़ोटो आपको चीन से पैसे लेने और उससे गुप्त मिलन के अपराध से मुक्त नही कर सकता। फ़िलहाल केंद्र में विपक्ष के लायक़ नही बचे। यही हाल रहा तो नामलेवा भी नही बचेगा आपका।

बीजेपी(BJP) के इस जवाबी ट्वीट के बाद कांग्रेस ऩे भी तीखा पलटवार किया। कांग्रेस ने बीजेपी को बेशर्मों की टोली कहते हुए ट्वीट किया…15 साल की सरकार के बाद 15 सीटों पर शेष नहीं बल्कि अवशेष हो… बोलने और लिखने से पहले अपने शब्दों को तौल लिया करो, वरना हर बार मुँह की खाओगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close