सहायक शिक्षक एलबी को हर महीने हो रहा नुकसान, फेडरेशन ने रखा त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण का मुद्दा

Shri Mi
3 Min Read

पत्थलगाँव।छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन के प्रांतीय सयोजक अजय कुमार गुप्ता के नेर्तित्व में पथलगावँ बीईओ से त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण,पुनरीक्षित वेतनमान की लंबित राशि,समयमान वेतनमान की मांग को लेकर बीईओ से मिले पथलगावँ विकाशखण्ड में 2005 में नियुक्त सहायक शिक्षक एलबी सवर्ग का बेसिक वेतन पुनरीक्षण अधिनियम 2017 के तहत निर्धारण नही किया गया है जिससे प्रतिमाह सहायक शिक्षक एलबी सवर्ग का आर्थिक नुकसान हो रहा है। प्रान्तीय सयोंजक अजय कुमार गुप्ता ने बीईओ पथलगाव से 2005 बैच के सहायक शिक्षक एलबी सवर्ग का अन्य ब्लॉक में जुलाई 2018 से 29400बेसिक पे की जगह 30300 बेसिक पे निर्धारण कर वेतन भुगतान करने की मांग रखा जिस पर बीईओ पथलगाव ने सम्बंधित विभाग के बाबू को बुलाकर जानकारी लिया उसके बाद मार्गदर्शन लेकर 30300 बेसिक पे पर निर्धारण कर भुगतान करने की बात कही।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

2005 के सहा शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन जुलाई 2018 से पहले 8700+2400 था , जुलाई में वेतन वृध्दि के साथ 9040+2400 होना था ।सातवें वेतन के लाभ अनुसार प्राप्त हो रहे मूल व ग्रेड वेतन का ×2.57 उल्लेखित है । अर्थात जुलाई में 2005 संवर्ग को 9040+2400 मिलता । उस आधार पर दोनो का योग 11440×2.57= 29400.80 मतलब 29401 सातवे वेतन अनुसार बेसिक हुआ ।

Read More-IND vs AUS-पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की वापसी,BCCI ने की 12 खिलाड़ियों की घोषणा,देखे सूची

छ ग वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के पृष्ठ क्र. 67 के अनुसार वर्तमान प्राप्ति वेतन का गुणक 29401 अगर है तो उसका बेसिक 30300 तय किया गया है।फैडरेशन जिला अध्यक्ष टिकेश्वर भोय ने सिविलियन पूर्व पंचायत सवर्ग की 8 वर्ष पूर्ण करने पर पुनरीक्षित वेतन की अंतर राशि की भुगतान पर चर्चा की जिस पर बीईओ पथलगाव के द्वारा आबंटन का आभाव बताया गया लंबित एरियर्स राशि भुगतान को लेकर वर्ग 02 एवं वर्ग 03 के शिक्षकर्मियो के लिए 3 करोड़ रूपये की मांग पत्र भेजा गया है आबंटन आते ही लंबित राशि भुगतान किया जायेगा।

Read More-छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IAS,प्रदेश के इकलौते आईएएस देवेश को मिला होम कैडर

ब्लॉक अध्यक्क्ष कायमअली के द्वारा दिसम्बर माह के वेतन में 2005 में नियुक्त सहायक शिक्षक एलबी वर्ग का 30300 बेसिक निर्धारण कर वेतन भुगतान की बात कही।जिला महिला अध्यक्ष ममता बंजारा,जिला उपाध्यक् रत्नाकर खुटिया,जिला सचिव सागर प्रसाद यादव,जिला शह सचिव गीता सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष कायम अली,कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिदार, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमारी भगत,दयासागर यादव,प्रेमसाय सिदार,हरिहर चौहान,अजित सिदार,रंजीत टोप्पो, चंपा यादव एवं अन्य फैडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य ज्ञापन सौपने में शामिल थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close