साजा के लगभग 50 सहायक शिक्षको ने स्वेच्छा से दिया सहयोग,1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में देने जताई सहमति

Shri Mi
3 Min Read

साजा/देवरबीजा-विश्व व्यापी फैले covid19 के कहर ने सभी को बहुत परेशान कर दिया है आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और न जाने कितने लोग इधर से उधर आ रहे है जा रहे है.आज देश का हर नागरिक,समाज सेवी संस्था किसी न किसी रूप में लोगो की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में 26 मई को छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक साजा में कार्यरत लगभग 50 शिक्षको के द्वारा मई 2020 का एक दिन का स्वेच्छा से वेतन कटवा कर मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में राशि देने की सहमति प्रदान किया.ताकि लोगो की मदद हो सके ब्लॉक अध्य्क्ष अशोक कुमार ने ज्ञापन के माध्यम से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई.ततपश्चात शिक्षको के सहमति के आधार पर वेतन कटौती की कार्यवाही करने का आदेश स्टाफ कर्मचारी को दिया गया. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त कार्य मे ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार ने सहयोग प्रदान किया ।विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्वेच्छा से सहयोग करने वाले शिक्षको को धन्यवाद भी दिया। साथ ही कोरोना के सम्बन्ध में शिक्षको को कहा गया कि महामारी अधिक न फैले इसके लिए लोगो को आपस मे सावधानी- सतर्क के साथ रहने की आवश्यकता है।फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता बसंत कौशिक ने कहा कि भविष्य में अगर साशन प्रशासन को मदद की आवश्यकता पड़ती है,तो ब्लॉक साजा के समस्त सहायक शिक्षक हर तरह से मदद करने को तैयार है ,उनके द्वारा भी शिक्षको को धन्यवाद दिया गया।

स्वेच्छा से सहयोग प्रदान करने वालो में शिक्षक बसंत कौशिक,भूपेंद्र गंधर्व,दिनेश वर्मा,राधेश्याम सिन्हा,राजेश जंघेल,चन्द्रशेखर राजपूत,राकेश देवांगन, हुलास साहू,विक्रम सिंह नेताम,एश्वरी नेताम,मनहरण साहू,सुरेश साहू,अशोक कुमार,मंजू लता, गौरी शान,मंजुशर्मा, उमेद कुमार,लीमेश गुप्ता,घनश्याम सोनी,विनय वर्मा,देवचरण साहू,संतराम साहू,श्रीमती तरुण साहू,पोलेश्वर शर्मा,मानसिंह धुर्वे,गोमती साहू,अनिता सिवारें,अनिता यादव,भीष्म पटेल, भीष्म साहू,पवन कौशल,खूबीराम साहू,अशोक कुमार,सुरेश दास, ईश्वरी डहरवाल ,संतोष डहरवाल ,ऋषि कुर्रे,पिला राम वर्मा,सचिन नेताम,रामकुमार वैष्णव,गायत्री साहू,तुकाराम खांडे,नेमि राम रजक,दीपक निर्मलकर ।*
कम समय में तेजी से सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षको का धन्यवाद ब्लॉक अध्य् क्ष द्वारा दिया गया
जिला अध्यक्ष जिला बेमेतरा कौशल अवस्थी ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और जिला के समस्त शिक्षकों को इसी प्रकार सहयोग प्रदान करने की अपील की

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close