गौरांग मामले में सुनवाई के पहले तैयार होगी गवाहों की सूची

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

gaurang_newबिलासपुर—-गौरांग बोबड़े मौत मामले में आज सरकारी वकील ने गवाहो की सूची तैयार करने कोर्ट से समय मांगा है। 5 नवम्बर को सुनवाई के दौरान सरकारी वकील की दलील और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोर्ट ने गौरांग बोबडे मौत को हत्या मानकर सुनवाई करने का आदेश जारी किया। गौरांग बोबडे 21 जुलाई को कबीर अरोरा की पार्टी में शामिल होने अर्जुन सोनछात्रा के साथ मैग्नेटो मॉल गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  मैग्नेटो माल के टीडीएस बार में पार्टी मनाने के बाद दूसरे दिन गौरांग बोबड़े बेसमेंट में मृत मिला। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना के समय अंकित मल्होत्रा समेत तीन अन्य दोस्त भी गौरांग के साथ दिखाई दिये। पुलिस कप्तान ने खुलासे में कहा था कि अंकित के खींचने से गौरांग का बैंलेस बिगड गया। अधिक पीने और बैलेंस बिगड़ने से गौरांग सीढियो से नीचे गिर गया। अत्यधिक चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

                      सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले को गैर इरादतन हत्या का मामले मानत हुए चालान कोर्ट में पेश किया। पुलिस सूची के अनुसार कुछ बाऊंसर और लिफ्ट मेन ने अंकित,किंशुक और दो अन्य साथियों को घटना के बाद डरकर भागते हुए देखे गए। बयान सूची अभी तक नही बनी है। सूची तैयार करने के लिए सरकारी वकील ने कोर्ट से समय मांगा है।

close