सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा अटलजी का जन्मदिन

Chief Editor
2 Min Read

atalji

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन 25 दिसम्बर  को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राज्य शासन ने पूर्व वर्षो की भांति 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में सभी संभागीय कमिश्नरों, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश जारी किए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को  देर शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी परिपत्र के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक (तीन दिवस) जिला स्तर पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों तथा जिले में सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से संबंधित छायाचित्रों, साहित्यकारों आदि की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इसी प्रकार 24 दिसम्बर को सभी जिला पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगरीय निकायों द्वारा प्रदेश में लागू सेवा गारंटी, सूचना का अधिकार (स्वप्रकटीकरण), ई-सेवाओं एवं सुशासन से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी/परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सुशासन विषय पर स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु 24 दिसम्बर  को निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

 

close