सूर्य उपासना पर्व की तैयारी…पदाधिकारियों की हुई बैठक

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20161022-WA0225बिलासपुर—-सूर्य उपासना का पर्व नवम्बर के पहले सप्ताह में मनाया जाएगा। छठ पूजा की तैयारी को लेकर आज छठ घाट स्थित कार्यालय को खोला गया। सभी सदस्यों ने पाटलीपुत्र संस्कृति समिति की अगुवाई में छठ उत्सव को लेकर आज पहली की। एसपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान लोगों ने अपने विचारों को सामने रखा। पाटलीपुत्र  छठ पूजा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी सिंह ने सभी लोगों को कार्यों के विभाजन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     मालूम हो कि राजकिशोर नगर और तोरवा क्षेत्र के बीच अन्तःसलीला अरपा तट पर विगत कई वर्षों से छठ उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस बार भी छठ उत्सव पर्व बडे ही धूम धाम से मनाया जाएगा। उत्सव में हमेशा की तरह प्रदेश के कोने कोने से भक्त और व्हीआईपी शिरकत करेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज छठ घाट स्थित कार्यालय पहुंचकर पाटलीपुत्र समिति के पदाधिकारियों ने तैयारियों के लेकर बैठक की। बैठक में अध्यक्ष एसपी सिंह ने उपस्थित लोगों के बीच कार्यो का विभाजन किया। किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विचार मंथन किया। साथ ही व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त बनाने के लिए प्रशासन से सहयोग की भी मांग करने का निश्चय किया गया।

                                समिति के एक सदस्य ने बताया कि सूर्य उपासना का पर्व 6 और 7 नवम्बर को मनाया जाएगा। श्रद्धालु डूबते सूरज को 6 नवम्बर को अर्घ्य देंगे। उगते सूरज को अर्घ्य सात नवम्बर को सुबह दिया जाएगा।

                     आज की बैठक में विशेष रूप से एसपी सिंह,प्रवीण झा,रामप्रताप सिंह,अभय नारायण राय,रोशन सिंह,कुमुद रंजन सिंह,सुनील सिंह,पंकज सिंह,जेपी सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा एस.के सिंह, संजयसिंह, एचबीएस चौहान गौरव शर्मा बैठक में शामिल हुए।

Share This Article
close