सेल्समैन ने की सेठ के घर चोरी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

tablet_paarबिलासपुर—तीर्थयात्रा पर गए व्यापारी के घर में नौकर ने हाथ किया है। तीर्थयात्रा से लौटकर व्यापारी ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की। पुलिस ने टेबलेट बेचने के चक्कर में घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने सेठ के घर चोरी करने कबूल किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              देवरीखुर्द निवासी होलसेल व्यापारी व्यंकटेश्वर राव परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर गया था। 22 अगस्त को घर लौटने पर अालमारी का ताला टूटा पाया। मकान के पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ था। चोरी की आंशका होने पर व्यंकटेश्वर ने तोरवा पुलिस को बताया कि उसकी अनुपस्थिति में घर से दो टेबलेट 1 मोबाइल और 5 हजार नगद की चोरी हुई है।

                             इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक गांव में टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने युवक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसका नाम सुरेश तिवारी है। बरखदान का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने व्यंकटेश्वर के यहां चोरी की बात को मंजूर किया। सुरेश ने बताया कि वह वेंकेटश्वर राव के यहां सेल्समेन का काम करता  है। तीर्थयात्रा पर जाने के बाद वह पीछे के रास्ते मकान में दाखिल होकर अालमारी का तोड़ा। 5 हजार नगद और घर के अन्य कमरो से दो टेबलेट और एक मोबाइल की चोरी की। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी के पास से नगदी रकम,मोबाइल और 2 टेबलेट बरामद कर लिया है।

close