सोना और कांसा जीतकर लौटी राजेश कुमारी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG_20161206_212606_645बिलासपुर—-रायबरेली और हरिद्वार में बाक्सिंग में पदक जीतने के बाद राजेश कुमारी ने आज रेलवे जोन महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार से मुलाकात की। कुमार ने राजेश कुमारी की सफलता को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का गौरव बताया। उन्होने राजेश कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         मालूम हो कि राजेश कुमारी नरवाल दक्षिण मध्य रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत हैं। रायबरेली में आयोजित आल इंडिया इंटर रेलवे बाक्सिंग चैंम्पियनशिप में उन्होने स्वर्ण पदक जीतकर बिलासपुर का नाम रोशन किया है। राजेश कुमारी ने इसके पहले हरिद्वार में आयोजित राष्ट्र्रीय महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर एसईसीआर का मान बढ़ाया है।

                      रायबरेली में आयोजित आल इंडिया इंटर रेलवे बाक्सिंग चैंम्पियनशिप में भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन से बाक्सरों ने हिस्सा लिया। हरिद्वार में भी राष्ट्रीय महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों और रेलवे के 33 महिला बाक्सरों ने भाग लिया था। दोनो ही प्रतियागिता में राजेश कुमारी ने पदक हासिल किया है।

                    रायबरेली में आयोजित इंटर रेलवे बाक्सिंंग चैम्पियनशिप में राजेश कुमारी को गोल्ड और हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिला है। राजेश कुमारी नरवाल  ने सरबिया में आयोजित बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। बेस्ट टेक्नीकल बाक्सर का भी खिताब हासिल किया है।

                      राजेश कुमारी नरवाल ने हरिद्वार और रायबरेली में पदक जीतने के बाद 6 दिसंबर को महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार से मिली। अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजानियर और महासचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, हिमांशु जैन, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और व्ही.देवराजन, सहायक खेल अधिकारी मौजूद थे।

close