सौहार्द्ध उपभोक्ता भंडार की चुनाव रणनीति तैयार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

cgLogoबिलासपुर–सहकारिता चुनाव 2105 अंतर्गत सौहार्द प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्यादित गायत्री नगर पटवारी हल्का 3649 के लिए राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपं पजीयक सहकारी संस्थाएं  डी.आर.ठाकुर के समन्वयन में निर्वाचन अधिकारी मुकेश अग्रवाल को नियोजित किया गया है।

                     नामांकन प्रक्रिया के तहत ग्यारह संचालक पदों के विरूद्ध बारह नामांकन प्राप्त हुए है। जिसमें आरक्षण नियम और संस्था की उप विधि के अनुसार सामान्य वर्ग से 6 पदों के विरूद्ध सात, अल्प पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित 3 पदों में कुल तीन और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से एक-एक पदों के लिए एक नामांकन मिले हैं।

                 जिला पंजीयक संस्थाएं से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटनी का काम  17 नवंबर को होगा। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। सौहार्द्ध गायत्री सहकारी समिति की आमसभा 27 नवंबर को होगी। संचालकों के निर्वाचन के बाद 2 दिसंबर को संचालक बोर्ड की प्रथम बैठक होगी। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जायेगा।

close