हादसे के बाद गाड़ियों के रूट में अस्थायी फेरबदल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर—-पूर्वी तट रेलवे वाल्टीयर मंडल के रायगढा-विजयनगरम स्टेशनों के बीच जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद प्रभावित रेल यातायात को जल्द दुरूस्त करने रेल प्रशासन ने दावा किया है। मालूम हो कि पूर्व तट रेलवे में वाल्टीयर रेल मंडल के रायगढा-विजयनगरम सेक्शन के कुनेरू रेलवे स्टेशन में 21 जनवरी को  जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गये। घटना के बाद 21 और 22 जनवरी को कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। कुछ ट्रेनों रूट में परिवर्तन कर रवाना किया है।

                          बिलासपुर रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस अप और डाउन को 22 जनवरी को रद्द कर दिया गया है। परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां 21 जनवरी को पूरी से रवाना होकर पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रिर्वतन मार्ग पुरी-खुर्दा रोड-विजयनगरम- विशाखापटनम -विजयवाडा-नागपुर होकर अहमदाबाद पहुचेगी। विशाखापटनम से रवाना होने वाली विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस परिर्वतन मार्ग विशाखापटनम-दुवाडा-बल्हारशा-नागपुर होकर निजामुदीन जायेगी।

        22 जनवरी को विशाखापटनम से रवाना होने वाली विशाखापटनम-कुर्ला एक्सप्रेस परिर्वतन मार्ग विशाखापटनम-दुवाडा-बल्हारश-नागपुर होकर कुर्ला जायेगी। 21 जनवरी को निजामुदीन से रवाना होने वाली निजामुदीन- विशाखापटनम  एक्सप्रेस परिर्वतन मार्ग नागपुर -विजयवाडा- दुवाडा होकर विशाखापटनम जायेगी। 21 जनवरी को अहमदाबाद से रवाना होने वाली अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिर्वतन मार्ग नागपुर-रायपुर-लखेली-टिटलागढ-सम्बलपुर-खुर्दारोड होकर पुरी जायेगी।

 समपार फाटक बंद

दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने बिलासपुर-गतौरा स्टेशन के बीच स्थि मानव सहित समपार फाटक डाउन लाइन को 27 जनवरी को 9 से रात्रि 9 तक बंंद करने का फैसला किया है। इस दौरान आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्य के दौरान रेलवे ब्रिज संंख्या 3 से छोटे वाहनों को और चुचुहियापारा ओवर ब्रिज, तिफरा ओवर ब्रिज से बडे वाहनों को पास किया जाएगा।

                सक्ती-बाराद्वार स्टेशनों के मध्य स्थित मानव समपार सकरेली फाटक डाउन लाइन को 25 जुलाई को रात्रि 10 से 26 जनवरी सुबह 10 बजे तक बंद रखा जाएगा।

 

close