10 दिसम्बर को मनाया जाएगा मानव अधिकार दिवस

cgwallmanager
2 Min Read

satyamev jayatecgअन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कल 10 दिसम्बर को भारत के अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सिलसिले में यहां मंत्रालय से कल 8 दिसम्बर को अध्यक्ष राजस्व मंडल सहित सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिया है। परिपत्र में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर कल 10 तारीख को सभी शासकीय कार्यालयों में सवेरे 11 बजे मानव अधिकार से संबंधित शपथ लेने के भी निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग को पत्र लिखकर पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 10 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इस मौके पर सामूहिक रूप से पढ़ने के लिए शपथ का प्रारूप भी जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह प्रारूप राज्य शासन के सभी विभागों को भेजा है।  शपथ का प्रारूप इस प्रकार है- ‘मैं निष्ठा से प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं भारत के संविधान को पूर्ण विश्वास एवं निष्ठा से धारण करूंगा/करूंगी तथा मानव अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना पूरा कर्तव्य निभाऊंगा/निभाऊंगी। मैं किसी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी मानव अधिकारों का सम्मान एवं समर्थन करूंगा/करूंगी, तथा मैं , प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से भी किसी के मानव अधिकार का अपने विचार, शब्द या कार्य से नुकसान नहीं करूंगा/नहीं करूंगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close