बिलासपुर हवाई अड्डे के पूर्ण विकास के लिए सेना को दी गई 200 एकड़ जमीन की वापसी जरूरी ,संघर्ष समिति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर समझाई पूरी बात

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।मुलाकात करने वालों में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं बिलासपुर सांसद अरुण साहू भी थे।वे सभी हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के साथियों के साथ रक्षा मंत्रालय गए।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के साथियों ने राजनाथ सिंह को बिलासपुर एयरपोर्ट पर आ रही समस्याओं से अवगत कराया। संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव ने रक्षा मंत्री को बताया कि सेना से जब तक 200 एकड़ जमीन वापस राज्य शासन को नहीं मिलेगी। तब तक बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे विस्तार नहीं हो सकता।

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्योंकि बिलासपुर एयरपोर्ट की बाहर की भूमि रक्षा मंत्रालय के पास है और वह जब तक वापस नहीं आएगी बिलासपुर एयरपोर्ट में एअरबस बोइंग विमान जैसे प्लेन नहीं उतर पाएंगे। नाइट लैंडिंग के लिए भी उपकरण बाहर लगाना है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना एवं प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इस पर उचित कार्यवाही करेंगे।

साथ ही साथ उन्होंने आईएएस, निजी सचिव को प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर उनकी बातों को ध्यान से सुनने के लिए कहा।बिलासपुर के सांसद अरुण साहू ने भी बिलासपुर एयरपोर्ट में आ रही तकलीफों के बारे में केंद्रीय मंत्री को बताया।रक्षा मंत्रालय अब इस मामले में सेना से चर्चा करेगा।सुरक्षा कारणों के कारण राजनाथ सिंह से मिलने से पहले सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा करा लिए गए थे।जिसके कारण उनके साथ छायाचित्र उपलब्ध नहीं हो पाया है।

आज के केंद्रीय मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, मनोज श्रीवास ,केशव गोरख, विजय वर्मा,चित्रकांत श्रीवास, सीमा पांडे,,सुनील पटेल,अनिल जांगड़े, दीपक कश्यप,रंजीत खनूजा , अकील अली, नरेश यादव उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close